धरती (Earth)
हर कण का अंत होता है
आखिर इस धरती के लहु का भी एक रंग होता है
बेजान खड़े,भले ही बोले न ये धरती
उसके सेहेन शक्ति का भी एक अंत होता है
कब तक यूँ तलवार चलाओगे
काटोगे और खून बहाओगे
अब तो बस करो यह खून खराबा
सुना था मैंने की हवानियत का भी एक अंत होता है
तड़पती सिसकती इस धरती को देखो
क्या बिगाड़ा है इसने तुम्हारा
मिटटी में मिल के देखो कभी
इस धरती का एक रंग भी तुम्हारा होता है
very intense and thought provoking
thanks Soumya 🙂
A very intense and thought provoking poem, Good One… Agar hamare maastersaab hote to jarror taarif karte tumhari, hope tumhe hamare hindi ke maastersab yaad hai… 🙂
thanks Sahu ji 🙂 Maasaheb to yaad hai, i hope he remembers us lol, i guess too many students for him.
But thanks again man 🙂